Motihari: तुरकौलिया. थाना क्षेत्र अंतर्गत जयसिंहपुर जटहारा गांव में रविवार की रात किसान सत्यनारायण राय के घर में चोरों ने नकदी सहित करीब सात लाख रुपये के संपत्ति की चुरी कर ली. सूचना पर पहूंच पुलिस ने मामले की जांच किया. साथ ही परिजनों से जानकारी भी लिया. मामले में पीड़ित किसान ने थाना में आवेदन दिया है. बताया है कि घटना की रात परिवार में से कुछ लोग छत और कुछ लोग घर मे सो रहे थे. सुबह करीब 4 बजे नींद टूटा तो देखा कि आगे और पीछे का दरवाजा खुला हुआ था. पिछले दरवाजे पर जाने पर देखा कि एक पेटी टूटा हुआ है. साथ ही समान बिखरा पड़ा है, जब घर में जाकर देखा तो तीन पेटी गायब था, जिसमें पतोहू और पोती के रखे जेवरात को चोरों ने निकाल लिया था. बताया कि जेवरातों में कान का झुमका, नथिया, टिका, मंगलसूत्र, ढोलना, हथशंकर, चांदी का पायल आदि था, जिसकी कीमत करीब 4.40 लाख है. वही पोती की शादी के लिए रखे नकदी 2.50 लाख रुपया भी अज्ञात चोरों ने चुरा लिया है. बैंक का चेक, कपड़ा भी गायब था. चेक पर साइन भी किया गया था. तीन पेटियों में से एक पेटी पीछे के दरवाजे पर था. जबकि घर से कुछ दूरी पर एक केले के बागवानी में दो पेटी मिला. कुछ कपड़ा छोड़कर बाकी समान गायब था. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है