Motihari: मोतिहारी . छतौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत एलआईसी गेट के पास एसबीआई एटीएम से एक युवक का एटीएम कार्ड बदलकर उसके एकाउंट से उचक्कों ने 2 लाख 57 हजार 10 रुपये गायब कर दिया. इसको लेकर नगर थाना वार्ड नंबर 16 निवासी अमित कुमार ने छतौनी थाने में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि एक मई को वह अपने भगिना को अपना एटीएम कार्ड दिया, जो सुबह लगभग 9:30 बजे पैसा निकासी कर उक्त एटीएम में गया. एटीएम मशीन में कार्ड डालने के बाद रुपए की निकासी नहीं हुई. इस बीच वहां मौजूद दो युवकों ने पैसा निकासी में मदद करने की बात कह उससे एटीएम लिया. पैसा नहीं निकलने पर फिर एटीएम कार्ड सफाई के साथ बदल दिया. दोपहर 2:00 बजे के बाद अमित के मोबाइल फोन पर मैसेज आना शुरू हुआ. जिसमें 10 – 10 हजार रुपए चार बार निकासी की गयी. इसके अलावा एक लाख 99 हजार तथा 900 की तीन बार खरीदारी की गई. उसने पुलिस को यह भी बताया है कि खरीदारी मुजफ्फरपुर के गरीब स्थान स्थित अशोक ज्वैलर्स से की गई है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
कर्ज की बोझ से आजिज राहुल करने वाला था आत्महत्या, पॉकेट से मिला सुसाइड नोट
मोतिहारी . केसरिया के गोछी गांव निवासी राहुल गिरी को पुलिस ने अगर गिरफ्तार नहीं किया होता तो उसकी जान चली जाती. वह कर्ज की बोझ से आजिज होकर आत्महत्या करने जा रहा था. इसके लिए उसने दिन व तारीख भी तय कर ली थी. शुक्रवार को किसी समय वह मौत को गले लगा लेता. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी फर्जी लूटकांड में हुई. उसने कर्जदारों के दबाव के कारण दो लाख की झुठी लूट की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी थी.पुलिस अनुसंधान में उसकी झूठ पकड़ी गयी, उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की तो घटना का परत दर परत खुलासा होते चला गया. उसके पॉकेट की तलाशी पुलिस ने ली तो सुसाइड नोट बरामद हुआ. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि फर्जी लूटकांड के खुलासे के साथ पुलिस ने राहुल को पकड़ उसकी जान बचायी है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है