Motihari : गोविंदगंज. पुलिस ने मादक पदार्थ के तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. कंटेनर में छुपा कर ले जाया जा रहा सवा तीन क्विंटल गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में कंटेनर का चालक मुफस्सिल भटहां का दीपक सहनी व कल्याणपुर के खटोलवा का भोला कुमार शामिल है. उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली कि एक कंटेनर अरेराज की तरफ आ रही है, जिसमें भारी मात्रा में गांजा छुपा कर ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजु कुमार मिश्र के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया. पुलिस ने सलहा चौक के पास सघन वाहन जांच शुरू की. इस दौरान एक संदिग्ध कंटेनर को पकड़ा गया. उसकी तलाशी ली गयी तो केबिन में बने तहखाने से 26 पैकेट (तीन क्विंटल 32 किलो) गांजा बरामद हुआ. गांजा सहित कंटेनर को जब्त कर लिया गया है. फिलहाल मादक पदार्थ की तस्करी से जुडे मुख्य सरगना सहित अन्य तक पहुंचने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी में अपर थानाध्यक्ष विरेंद्र पासवान, शमीम अहमद सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है