25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: 28 लाख नेपाली करेंसी के साथ तीन गिरफ्तार, हवाला कारोबार की आशंका

वीरगंज के पर्सा जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 28 लाख से अधिक नेपाली रुपये के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Motihari: रक्सौल. वीरगंज के पर्सा जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 28 लाख से अधिक नेपाली रुपये के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उक्त कार्रवाई वीरगंज के विभिन्न इलाकों में की गई, जहां से तीन व्यक्तियों को संदेहास्पद अवस्था में नकदी सहित पकड़ा गया. इसकी जानकारी देते हुए पर्सा जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता एवं डिप्टी एसपी किशोर लम्साल ने बताया कि तीनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक छानबीन में यह रकम अवैध हुण्डी (हवाला) कारोबार से जुड़ी होने की आशंका जताई गई है. उन्होंने बताया कि जब नगद राशि का स्रोत स्पष्ट नहीं हो पाया, तब हमने तत्काल जांच शुरू कर दी. वही तीनों व्यक्तियों से पैसों की वैधता को लेकर प्रमाण मांगा गया है और आवश्यकता अनुसार उनके खिलाफ कानूनी मामला दर्ज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि वर्तमान में हवाला कारोबार से जुड़े मुख्य व्यक्तियों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी है. यह घटना दर्शाती है कि वीरगंज क्षेत्र में अब भी हवाला कारोबार का नेटवर्क सक्रिय है। उन्होंने बताया कि ऐसे अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी और कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel