Motihari: सुगौली (पूचं) प्रखंड के कैथवलिया गांव के समीप शुक्रवार को सिकरहना नदी में खेलने के दौरान पैर फिसल जाने से तीन मासूम बच्चे एक-एक कर डूब गए. इसमें एक बच्ची की मौत हो गई. ग्रामीणों ने एक बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया. एक मासूम की तलाश जारी है. इस घटना ने पूरे गांव को शोक में डूबो दिया है. जानकारी के अनुसार तीनों बच्चे दोपहर के समय सिकरहना नदी के किनारे खेल रहे थे. इसी दौरान एक बच्ची फिसलकर नदी में चली गयी. उसे बचाने के प्रयास में दो अन्य बच्चियां भी नदी की गहराई में समा गयीं. हादसे के बाद वहां अफरातफरी मच गई. ग्रामीणों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया. गांव के कुछ अनुभवी गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद एहसान मियां की बेटी नजमा खातून (12) जो अपने नाना सुलतान मियां के घर आई थी, उसे जिंदा बाहर निकला. समसुद्दीन अंसारी की पुत्री नाजिया खातून (13) का शव नदी से बाहर निकला गया. वहीं मुस्तकीम अंसारी के पुत्र शहजाद आलम (6) का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है. उसे खोजने के लिए लगातार प्रयास जारी है. स्थानीय समाजसेवी पवन चौरसिया, विनोद ठाकुर, पूर्व सरपंच संजय पांडेय, जगदीश सहनी, रुदल सहनी ने स्थानीय प्रशासन को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही सुगौली अंचल अधिकारी कुंदन कुमार मौके पर पहुंचे. स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने स्थानीय प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिये. पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सर्राफ ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. हादसे के बाद मातम पसरा हुआ है. लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा है. एनडीआरएफ की टीम बच्चे की खोजबीन में लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है