24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: दाे करोड़ की अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने भैसड़ा सुपर पावर ग्रिड के समीप अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.

Motihari:रामगढ़वा (पूचं) .पुलिस ने भैसड़ा सुपर पावर ग्रिड के समीप अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. रामगढ़वा थाने की एसटीएफ की सूचना के आधार पर छापेमारी के क्रम में आम के बगीचे से अफीम जैसे मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री करते तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.

उनसे पूछताछ में ज्ञात हुआ कि नेपाल से अफीम मंगवाकर पंजाब भेजा जाता था. बरामद अफीम की कीमत दो करोड़ रुपये है. गिरफ्तार तस्करों के पास से चार किलो अफीम, दाे लाख 40 हजार कैश व सात मोबाइल बरामद किया गया है. तस्करों में एक गया व दो झारखंड के चतरा जिले के हैं. उनकी पहचान गया के कोच थाने के सलेमपुर निवासी उमेश पासवान के पुत्र अर्जुन पासवान, झारखंड के चतरा जिले के चतरा थाने के विशिष्ट नगर फोरी के जोरी निवासी विनोद पासवान के पुत्र मंटू पासवान व सलैया ग्राम निवासी जयलाल यादव के पुत्र अनूप यादव के रूप में की गयी.

थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी दल में रक्सौल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार के साथ पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार, रामगढ़वा थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार, परि. पुअनि मनीष कुमार, परि. पुअनि सुमीत कुमार सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे.

अनूप पर पहले से दर्ज हैं कई मामले

गिरफ्तार अनूप यादव पर कई अापराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. इनमें चतरा के विशिष्टनगर, सदर थाना चतरा, परैया थाना गया, डोभी थाना, जिन्द हहियाना थाना, चतरा थाना, शेरघाटी थाना शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel