मोतिहारी.कोटवा से अंतरराज्यीय गिरोह के तीन तस्कर पकड़े गये. उनके पास से चार किलो अफीम के साथ 55 हजार कैश व चार मोबाइल बरामद हुआ है. गिरफ्तार तस्करों में बांका जिले के अमरपुर का नरेश साह, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर नागल सुवरी का सोमपाल कुमार व पूर्वी चंपारण के मधुबन जितौरा का शंभु गुप्ता शामिल है. सदर 2 डीएसपी जितेश कुमार पांडेय ने बताया कि कोटवा दिपउ मोड़ से अफीम के साथ सबसे पहले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के नागल सुवरी का सोमपाल पकड़ा गया. उसकी निशानदेही पर मधुबन जितौरा गांव से शंभु गुप्ता की गिरफ्तारी हुई. दोनों की निशानदेही पर बांका के नरेश साह को दबोचा गया. पूछताछ में तीनों तस्करों ने बताया कि अफीम नेपाल से लाये थे, जिसे फरीदाबाद लेकर जाना था. जब्त अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ाें की बतायी जा रही है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीन बदमाशों में दो का पुराना आपराधिक इतिहास है. नरेश पर राज्य के बाहर तीन मामले दर्ज है, जबकि सोमपाल मध्य प्रदेश में एनडीपीएस एक्ट में पकड़ा गया था. जेल से जमानत पर निकलने के बाद फिर से मादक पदार्थ की तस्करी करने लगा था. उन्होंने बताया कि तस्करों का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है. उनके पास से बरामद मोबाइल को खंगाला जा रहा है. इस नेटवर्क से जुड़े एक-एक तस्करों की पहचान कर उन्हें सलाखों के अंदर किया जायेगा. छापेमारी में सदर 2 डीएसपी के साथ कोटवा थानाध्यक्ष राजरूप राय एसटीएफ की टीम के अलावा कोटवा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. तीनों तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है