27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : शहर में ट्रैफिक सिग्नल व्यवस्था बहाल

शहर में ट्रैफिक सिग्नल बहाल कर दिया गया है. सोमवार को सिग्नल लाइट के संकेत पर वाहन का परिचान हुआ.

Motihari : मोतिहारी.शहर में ट्रैफिक सिग्नल बहाल कर दिया गया है. सोमवार को सिग्नल लाइट के संकेत पर वाहन का परिचान हुआ. वाहन चालकाें काे पहले दिन सिग्नल लाइट के संकेत पर चौराहों से गुजरना थोड़ा कंफ्यूज किया. ट्रैफिक लाइट के पीला, हरा और लाल सिग्नल को कुछ लोग समझ नहीं पाये. पीला सिग्नल पर भी तेज रफ्तार वाहन चालक आगे बढ़ते रहे, तो हरा सिग्नल पर पैदल राहगीरों को रोड क्रॉस करते देखा गया. हालांकि ट्रैफिक सिग्नल लाइट का यह पहला दिन था. ऐसे में पुलिस का रवैया भी सख्त नहीं रहा. हालांकि जगह-जगह ट्रैफिक प्वाइंट पर पुलिस की तैनाती दिखी. यातायात पुलिस का वाहन शहर में भ्रमणशील रहा. यातायात पुलिस टीम माइकिंग के माध्यम से वाहन चालकों को ट्रैफिक रूल का पालन करने, ओवर टेक नहीं करने और सड़क के व्हाइट पट्टी के अंदर वाहन पार्किंग और ठेला लगाने की अपील करती रही. इसका असर भी वाहन चालकों पर दिखा. ट्रैफिक पुलिस के फाइन के भय से वाहन चालक सिग्नल लाइट का पालन करते दिखे. जिससे यातायात में लोगों को खासा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. एक परेशानी पेड़ की डालियों से सिग्नल दिखायी ने देने से भी हो रहा है

ट्रैफिक सिग्नल लाइट का ट्रायल

शहर में बहाल ट्रैफिक सिग्नल लाइट को ट्रायल के लिए चालू किया गया है. यह सिग्नल ट्रायल एक सप्ताह से दस दिन हो सकता है. इस बीच ट्रैफिक लोड, सिग्नल टाइमिंग की जानकारी जुटायी जायेगी. जिसके आधार पर सिग्नल लाइट के टाइम सेट किये जायेंगे. फिलहाल 45 सेकेंड का टाइम सेट किया गया है. इनमें पैदल राहगीरों के लिए भी सड़क क्रॉस के लिए 45 सेकेंड का समय है. जिससे वाहनों की लंबी कतार लगने से जाम लग जा रहा है.

इन जगहों पर लगा है ट्रैफिक सिग्नल

शहर के इन प्रमुख चौक-चाराहों पर ट्रैफिक लाइट लगायी गयी है. इनमें मीना बाजार झील पथ, छतौनी चौक, कचहरी चौक, जानपुल चौक, बलुआ चौक, सदर अस्पताल चौक, गायत्री मंदिर चौक, अवधेश चौक आदि जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगा है.

कहते हैं अधिकारी

शहर के सभी ट्रैफिक सिग्नल लाइट को ट्रायल के तौर पर चालू किया गया है. ट्रैफिक फ्लो के फीडबैक पर सिग्नल रेगुलेट का टाइमिंग सेट होगा. सभी सिग्नल लाइट वाले प्वाइंट पर नियम पालन के लिए ट्रैफिक पुलिस की भी तैनाती होगी.

नवल किशोर, डीएसपी, यातायात पुलिस मोतिहारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel