चकिया. थाना क्षेत्र के घासी पाकड़ गांव स्थित एक तार के पेड़ पर ठनका गिरने से पेड़ का ऊपरी भाग धू-धू कर जल गया. हालांकि इस घटना में जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. यह घटना मंगलवार को देर रात्रि साढ़े तीन बजे की बताई जाती है.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.वीडियो में ठनके से लगी आग की तेज लपटों को दिखाया जा रहा है.उससे उठ रही चिंगारी को देखकर ग्रामीणों को यह चिंता सताने लगी कहीं यह आग किसी घर को अपनी चपेट में न ले ले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है