मोतिहारी. शहर के डॉ. श्री कृष्ण सिन्हा महिला कॉलेज में शनिवार को अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जान गवाए लोगों के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखा गया. इस दुर्घटना में 292 लोगों की मौत हुई . महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पंकज कुमार ने दुर्घटनाग्रस्त लोगों के परिवार से हमदर्दी व्यक्त की करते हुए कहा कि यह घटना शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है. मेरी संवेदनाएं प्रभावित सभी लोगों के साथ है .शिक्षा संस्कृति न्यास से संबंधित लोग भी इस शोक सभा में उपस्थित रहे .मौके पर महाविद्यालय की परीक्षा नियंत्रित डॉ नीतू कुमारी मनोविज्ञान (विभागाध्यक्ष ) , डॉ कुमारी रोशनी विश्वकर्मा (हिंदी विभागाध्यक्ष )भास्कर गुप्ता , अमित , निहाल ,प्रकाश कुमार पाण्डेय , ज्ञान प्रकाश , विकास कुमार , लवली सिंह , राघवेंद्र कुमार, अभय कुमार मिश्रा ,सोनी कुमारी इत्यादि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है