Motihari: मोतिहारी. भूमिहार ब्राह्मण छात्रावास के हरिशंकर शर्मा सभा भवन में मंगलवार को आपातकाल की 50वीं बरसी मनाई गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जेपी आंदोलन के सेनानी सुन्दर देव शर्मा ने की जबकि संचालन सेनानी अशोक कुमार वर्मा ने किया. कार्यक्रम में वक्ताओं ने 25 जून 1975 को देश पर थोपी गई आपातकाल की भयावहता को याद किया. सत्ता से चिपके रहने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने लोकतांत्रिक मूल्यों की बलि चढ़ाकर आपातकाल लगाया. उन्होंने कहा, “25 जून की रात देश पर अघोषित तानाशाही थोप दी गयी. विरोध की हर आवाज को कुचलने की कोशिश हुई. मुझे भी आंदोलन के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस अवसर पर अमर, भरत गुप्ता, शिवचंद्र दूबे,विजय कुमार जायसवाल, ब्रजकिशोर सिंह, राजकिशोर सिंह, योगेंद्र गिरि, इन्द्रशन गिरि, असदुल्लाह अंसारी, सत्यदेव प्रसाद, सुरेंद्र पाण्डेय, सुभाष तिवारी, जितेन्द्र झा, चंद्रभूषण कुमार, रामविनय सिंह,प्रकाश मिश्र, विजय प्रताप वर्मा, कामेश्वर प्रसाद सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह, रविन्द्र दूबे, रमेश तिवारी के साथ दर्जनों जेपी सेनानियों ने उपस्थित हो कर आपातकाल पर प्रकाश डाला और लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्षरत सभी साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और देशवासियों से लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा हेतु सजग रहने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है