24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: जर्जर सड़क व जलजमाव से छात्रों व आमजनों को हो रही परेशानी

सिंघिया गुमटी–सिसवा मुख्य मार्ग में अजगरी बजरंग चौक से शनिचरा स्थान चौक तक सड़क पूरी तरह जर्जर हो गया है.

Motihari: बंजरिया. सिंघिया गुमटी–सिसवा मुख्य मार्ग में अजगरी बजरंग चौक से शनिचरा स्थान चौक तक सड़क पूरी तरह जर्जर हो गया है. जगह-जगह पर बड़े – बड़े गढ्ढे बन गया है. बीते दिनों हुए बारिश के बाद उक्त सभी गढ्ढे में जलजमाव हो गया है. जलजमाव होने के कारण सरकारी विद्यालयों में पढ़ने आने-जाने वाले छात्र – छात्राओं को सबसे अधिक परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है. वहीं कई छात्र पढ़ने जाने के दौरान उक्त गढ्ढा में गिरकर घायल हो गए हैं. सड़क जर्जर होने के बाद सिसवा, अमवा, गोखुला, अजगरी, बनकट गांव के ग्रामीण उक्त जर्जर मार्ग को छोड़ एक से डेढ़ किलोमीटर अधिक दूरी तय कर साईकिल, बाइक, चार पहिया वाहन से गद्दियां टोला होकर आवागमन कर रहे हैं. ग्रामीण ने कहा कि यह हालात हमलोग बीते तीन – चार सालों से झेल रहे हैं. हमलोगों का दुःख दर्द सुनने वाला कोई नहीं है. बताया कि स्थानीय सांसद, विधायक, बीड़ीओ, सीओ सहित अन्य जिले के वरीय अधिकारियों को अपना समस्या को लेकर आवेदन दे चुके हैं. बावजूद इसके मामला अभी ज्यों का त्यों बना हुआ है. वहीं स्थानीय मुखिया पति दीपक कुमार सिंह ने कहा बजरंग चौक से नयका टोला होते हुए शनिचरा स्थान व पकड़िया चौक से पीएचसी तक जाने वाली जर्जर दोनों सड़क को निर्माण कार्य के लिए सांसद, विधायक व जिले के वरीय अधिकारियों से मिल उक्त समस्या के समाधान को लेकर पत्र दे चुके है. बावजूद इसके हालात अभी तक ज्यो का त्यों बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel