Motihari: चकिया. थाना क्षेत्र के एनएच 27 स्थित चौधरी लाइन होटल पर खाना खाने रूके ट्रक चालक की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. घटना शुक्रवार देर रात्रि की बताई जाती है, जिसे आनन-फानन में एनएचएआइ के एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां शनिवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम राजू है और वह राजस्थान का रहने वाला बताया जाता है. घटना की जानकारी ट्रक के मालिक को दी गयी. जिसने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी. बताया जाता है कि राजस्थान निवासी मृतक ट्रक चालक खाना खाने मध्य रात्रि उक्त लाइन होटल पर रुका.जिसने होटल मालिक से अपनी तबीयत खराब होने की बात कही. होटल मालिक ने एनएचएआई एंबुलेंस को इसकी सूचना दी. अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने बताया कि उसकी धड़कन काफी तेजी से चल रही थी. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मृतक की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है