Motihari: कोटवा. महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी 13 जुलाई को प्रखण्ड के ऐतिहासिक ग्राम जसौली पट्टी पहुंचेंगे, जहां वे महात्मा गांधी के सहयोगी चम्पारण सत्याग्रह पुरोधा किसान नेता बाबू लोमराज सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन करेंगे. उक्त बातें अध्यक्षता करते हुए पूर्व मुखिया कमलेश कुमार सिंह ने तुषार गांधी की यात्रा की तैयारी बैठक को सम्बोधित करते हुए कही. वहीं अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक उपेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि अतिथि देवो भव हमारी संस्कृति है, सेवा सत्कार पर विशेष ध्यान रहे. वहीं अधिवक्ता अजय कुमार सिंह ने कहा कि 16 अप्रैल 1917 को चम्पारण आगमन पर महात्मा गांधी जी ने अपनी पहली यात्रा जसौली पट्टी के लिए की थी. इस स्मृति को ताजा करने के लिए गांधी जी के परपौत्र तुषार गांधी जी आ रहे हैं, तैयारी बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया कमलेश कुमार सिंह व संचालन सामाजिक कार्यकर्ता विनय कुमार ने किया. बैठक में अखिलेश कुमार ,तेजेंद्र कुमार सिंह, राजीव रंजन ,नीरज कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, राजीव रंजन, केशव प्रकाश,सुनील कुमार दास , गुड्डू सिंह, लाल बाबू सिंह, शंभू सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है