Motiharai: हरसिद्धि.
बैंक में रुपये जमा कराने ले जा रहे किसान को चकमा देकर पचास हजार रुपए लूट मामले में हरसिद्धि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों बैरियाडीह पंचायत के बभन धवही गांव वार्ड नंबर 19 निवासी स्वर्गीय भूलन सहनी के पुत्र बिगु सहनी 56 वर्ष एवं सकलदीप सहनी के पुत्र दिनेश कुमार 37 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही, लूट कांड में प्रयुक्त एक बाइक तथा लूटे गए पचास हजार रुपए को भी बरामद कर लिया. गुरुवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि विगत 20 जून को हरसिद्धि बाजार स्थित एसबीआई शाखा में करीब 1 बजे मोहन भगत पचास हजार रुपए जमा करने जा रहे थे कि बीच में ही दो अज्ञात बाइक सवार उन्हें रोक कर बोले कि चाचा आप ऐसे पैसा लेकर नहीं जाइए. वे उन्हें मंदिर के पास ले जाकर उनका पैसा अपने गमछा में लपेट लिए और उन्हें ऐसे ही गमछा लपेट कर दे दिए तथा दोनों अज्ञात व्यक्ति रुपया लेकर बाइक से फरार हो गए. जब मोहन भगत ने अपना गमछा खोला तो उसमें रुपया नहीं था. वे शोर मचाते हुए अज्ञात व्यक्तियों का पीछा किये तब तक वे भाग चुके थे. इस संबंध में उन्होंने थाना में मामला दर्ज कराया. पुलिस अधीक्षक मोतिहारी के द्वारा एक टीम गठित की गई. टीम ने तकनीकी अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज अवलोकन एवं परिस्थिति जन्य साक्ष के आधार पर तथा वादी द्वारा अभियुक्तों की पहचान के आधार पर कांड का सफल उदभेदन किया गया और बैरियाडीह पंचायत के बभन धवही गांव वार्ड नंबर 19 निवासी स्वर्गीय भूलन सहनी के पुत्र बिगू सहनी 56 वर्ष तथा सकल सहनी के पुत्र दिनेश कुमार 37 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से घटना पर प्रयुक्त बाइक तथा पचास हजार रुपया नगद भी बरामद किया गया. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा, अरेराज अंचल पुलिस निरीक्षक पूर्णकाम समर्थ, अपर थानाध्यक्ष मनीष राज, दारोगा अविनाश कुमार, दारोगा राजीव रंजन, दारोगा संतोषी कुमारी, दारोगा विभा कुमारी व सशस्त्र बल शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है