Motihari: मधुबन. राजेपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर मझौलिया गांव से बाइक चोरी कर भाग रहे दो बदमाशों को गड़हिया बाजार से पुलिस ने बुधवार की सुबह पुनास पुल से गिरफ्तार किया है.इस दौरान एक बदमाश भागने में सफल रहा. पुलिस ने महमदपुर मझौलिया से रामनारायण प्रसाद की चोरी की गयी अपाचे बाइक बरामद कर लिया. वही घटना में प्रयुक्त दूसरी अपाचे बाइक बरामद कर लिया है.गड़हिया बाजार थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि उनकी गश्ती दल पुनास पुल के पास थी. इसी दौरान दूसरी तरफ से आ रही दो बाईक पर तीन सवारों को देखकर रोका.इस दौरान बदमाश भागने की कोशिश की.जिन्हें खदेड़ना शुरू किया गया. इसी दौरान एक बदमाश जो पीछे बैठा था.वह भाग निकला.जबकि बाइक ड्राइव कर रहे दो बदमाशों को दबोचा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान गड़हिया बाजार थाना क्षेत्र के सेमरा निवासी विकास कुमार,मधुबन थाना क्षेत्र के मोहनवा गांव निवासी रंजन कुमार के रूप में हुई है. बदमाशों की तलाशी के दौरान बाईक की लॉक तोड़ने वाली मास्टर चाबी भी बरामद हुई हैं.पूछताछ में बदमाशों ने अपने तीसरे साथी के नाम का खुलासा किया है.जिसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. कार्रवाई में थानाध्यक्ष के अलावा अपर थानाध्यक्ष श्याम बिहारी सिंह,एसआई नसीम हैदर समेत शशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है