24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंजीत हत्याकांड में दो गिरफ्तार

सूर्यपुर पंचायत के झखरा बंगाली कॉलोनी में युवक मंजीत कुमार की धारदार हथियार के वार से हत्या मामले में दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पीपराकोठी. थाना क्षेत्र के सूर्यपुर पंचायत के झखरा बंगाली कॉलोनी में युवक मंजीत कुमार की धारदार हथियार के वार से हत्या मामले में दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित झाखरा कॉलोनी के वांछित अभियुक्त रामचन्द्र दास उर्फ रामा दास व सोनू कुमार दास उर्फ चरणजीत को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. मामले का मुख्य अभियुक्त को तीन दिन पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. आरोपितों ने मिल कर 13 मार्च की रात्रि बेलवतिया निवासी राजेन्द्र बैठा के 20 वर्षीय पुत्र मंजीत कुमार की हत्या कर फेंक दिया था. घटना के बाबत मृतक के पिता राजेंद्र बैठा के आवेदन पर पांच ज्ञात और चार पांच अज्ञात को आरोपित करते हुए एफआईआर दर्ज किया गया था, जिसमें झखरा कोलनी के किरण दास, मिंटू कुमार दास, किशन कुमार दास, सोनू कुमार दास और रामचंद्र दास उर्फ रामा दास सहित चार पांच अज्ञात शामिल थे. घटना के बाद से सभी आरोपित घर छोड़ फरार थे. पुलिस सभी आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही थी. वहीं छापेमारी कर शनिवार को दो अन्य को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की गई थी. जिसमें तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel