Motihari: तुरकौलिया. पुलिस ने छह वर्ष से फरार चल रहे स्प्रिट माफिया समेत दो को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक बाइक और 150 लीटर देशी शराब भी जब्त किया है. फरार स्प्रिट माफिया जयसिंहपुर माधोपुर का राज कुमार है. उसपर वर्ष 2019 में केस दर्ज हुआ था. इधर, सेमरा खास के रहने वाले तस्कर मनु कुमार को बाइक और 50 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वही सेमरा बाजार के समीप झाड़ी में छुपाकर रखा हुआ 100 लीटर देसी चूलाई शराब भी बरामद हुआ है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि झाड़ी से बरामद शराब मामले में तस्करों की पहचान हो चुकी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है