Motihari: पताही . थाना क्षेत्र के परसौनी कपूर गांव में अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान बेलाहिराम गांव के धीरज कुमार (20) व फेनहारा थाने के रतनवा के मधुबनी गजब के धर्मेंद्र कुमार (22) के रूप में हुई है. घटना शुक्रवार शाम की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि धीरज अपने दोस्त धर्मेंद्र संग भाई के शादी का सामान खरीदने मोतिहारी जा रहा था. इस दौरान कपूर परसौनी गांव में चोरमा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी, जिससे दोनों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. हादसे के बाद आसपास के लोग घटना स्थल पर भागे दौड़े पहुंचे. रास्ते से जा रहे विधायक लालबाबु प्रसाद गुप्ता ने लोगों की भीड़ देख अपनी गाड़ी रोकी, उसके बाद लोगों से घटना की जानकारी ली. उन्होंने पीएचसी व स्थानीय पुलिस को भी फोन कर घटना से अवगत कराया. सूचना पर पुलिस ने पहुंच दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि हादसे में दो युवकों की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परसौनी कपूर गांव में दोनों युवकों की मौत की खबर मिली तो कोहराम मच गया. शादी समारोह की तैयारी के बीच युवक की मौत से मातम परसा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है