23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छापेमारी में नशीले पदार्थ के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

मादक पदार्थों की तस्करी की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

रामगढ़वा. स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थानाक्षेत्र के सतपीपरा मुसहरी टोला में शनिवार की शाम छापेमारी कर छह सौ ग्राम नशीला पदार्थ स्मैक के साथ दो नशीले पदार्थो की तस्करी करनेवाले कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. रामगढ़वा थानाक्षेत्र के भटवलिया निवासी स्व. रामदेव साह का पुत्र असर्फी साह व नकरदेई थानाक्षेत्र के नकरदेई नन्हकी टोला निवासी इब्राहिम मियां का पुत्र हसमुद्दिन अंसारी को सौ-सौ ग्राम के छह पैकेट स्मैक जिसकी वजन छह सौ ग्राम है के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. जिन पर मादक पदार्थों की तस्करी की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी सतपीपरा मुसहरी टोला के समीप स्मैक की बड़ी खेप की डिलीवरी होने वाली है. जानकारी मिलने पर पुलिस कारोबारियों को रंगेहाथ गिरफ्तार करने की फिराक में थी. जैसे ही असर्फी साह के दुकान पर नकरदेई का हसमुद्दिन स्मैक की डिलीवरी करने के लिए पहुंचा कि उसे दबोच लिया गया. इस दौरान उसके पास से 15000 रुपया नगद के साथ दो मोबाईल भी बरामद किया गया. स्थानीय लोगों की माने तो असर्फी साह पूर्व से ही स्मैक मंगवाकर ग्रामीण इलाकों में सप्लाई का काम करता था. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार के साथ पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार सिंह, सुमित कुमार सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel