24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : राजपुर लूटकांड में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार,1034 ग्राम चरस, एक कट्टा बरामद

पुलिस ने रविवार शाम केसरिया थाना क्षेत्र के रामगढ़वा प्राथमिक विद्यालय के पास से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

Motihari : चकिया. पुलिस ने रविवार शाम केसरिया थाना क्षेत्र के रामगढ़वा प्राथमिक विद्यालय के पास से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बेतिया निवासी भास्कर सहनी पिता जगदीश सहनी तथा चकिया थाना क्षेत्र के भुवन छपरा निवासी अनुराग राउत पिता प्रमोद राउत के रूप में हुई है. दोनों अपराधी राजपुर लूटकांड संख्या 175/25 में संलिप्त बताए जाते हैं.पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी रामगढ़वा प्राथमिक विद्यालय के पास किसी नई घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं.जिसके बाद जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पकड़ीदयाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने छापेमारी कर दोनों अपराधियों को धर दबोचा. दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी से जिला के कई कांडों के सफल उद्भेदन की बात कही जा रही है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से 1034 ग्राम चरस, एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा, गोविंदगंज थाना फ्लिपकार्ट कांड में लूटी गई बाइक, लूटकांड में उपयोग की गई बाइक, केसरिया लूटकांड में लूटी गई 200 ग्राम चांदी व एक मोबाइल बरामद किया है.गिरफ्तार अपराधियों पर केसरिया, गोविंदगंज,मलाही, शिकारगंज, चकिया,मेहसी, भोपतपुर, हरसिद्धि, संग्रामपुर और पिपराकोठी में लगभग एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं.छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहिबुल्ला अंसारी, पुलिस निरीक्षक केसरिया मुनिर आलम, थानाध्यक्ष चकिया अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष केसरिया उदय कुमार, थानाध्यक्ष कल्याणपुर जितेन्द्र कुमार , थानाध्यक्ष भोपतपुर प्रकाश कुमार विक्की सहित डीआइयू की टीम शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel