Motihari : सिकरहना. ढाका थाना क्षेत्र के बरेवा गांव में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद में नमाजियों के बीच बताई जा रही आय व्यय से संबंधित ब्यौरा के दौरान विवाद उत्पन्न हो गया. विवाद इतना तूल पकड़ा कि देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान हुए हिंसक झड़प में दोनों ओर से पांच लोग जख्मी हो गए. घायल मो तमन्ना, मंजूर अंसारी, मो एजाज, मो ओसैद एवं मो सज्जाद का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं. इधर, घटना की सूचना मिलते ही ढाका थाना अध्यक्ष राजरूप राय बड़ी संख्या में पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे तथा स्थिति को नियंत्रित किया. ढाका थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि माहौल शांतिपूर्ण हैं. कार्रवाई के लिए अभी मो एजाज की ओर से आवेदन मिला हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है