पीपराकोठी . थाना क्षेत्र के ढेकाहा बेला टोला में सॉट सर्किट से लगी आग से दो लोगों के घर पूरी तरह से जलकर राख हो गये हैं. इस घटना में उक्त गांव के चन्द्रिका राय एवं विकाश राय के घर में रखे गये जेवर, कपड़ा, अनाज, बर्तन व एक बकरी जल गई. घटना सोमवार के दोपहर करीब एक बजे के आसपास की हैं. घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि बिजली के सॉट सर्किट के कारण अचानक आग लग गयी. आसपास के लोग जबतक आग पर काबू कर पाते तबतक घर में रखे गये अनाज, जेवर, कपड़ा, बर्तन व बकरी सहित लाखों की संपती जल गई. सूचना पर पहुंचे सीओ सुनील कुमार व एएसआई आदित्य कुमार अगलगी के घटना की जांच की. सीओ सुनील कुमार ने बताया की नियमानुसार पीड़ित परिवार को सरकारी सहयोग जल्द दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है