Motihari: घोड़ासहन.थाना क्षेत्र के भटिनिया गांव में एक माह पूर्व हुए संदीप कुमार हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मामले में एक महिला आरोपी समेत दो को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनो आरोपियों की पहचान थाना क्षेत्र के भटिनिया गांव निवासी महेश साह उर्फ गुड्डू साह व रानी देवी के रूप में की गई हैं. गिरफ्तार दोनो आरोपी पति पत्नी बताए जा रहे है. उक्त दोनो की गिरफ्तारी रविवार की देर रात आदापुर थाना क्षेत्र से हुई है. जहां घटना के बाद दोनो अपने रिश्तेदार के यहां छुपकर रहे थे. बताते चलेa कि बीते 26 अप्रैल की शाम को थाना क्षेत्र के भटिनिया गांव निवासी रामबिलास प्रसाद के 18 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार को कोई घर से बुलाकर ले गया था. बाद में बीते 29 अप्रैल की देर शाम संदीप का शव गांव में ही स्थित मक्के की खेत से बरामद हुआ था. उक्त हत्याकांड को लेकर मृतक संदीप के पिता रामबिलास प्रसाद द्वारा गांव के ही महेश साह उर्फ गुड्डू साह व उनकी पत्नी रीना देवी, राजेश साह, भुटेली साह, साहेब साह, मनकेश्वर साह, छठु साह समेत अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है