Motihari: मोतिहारी. विभागीय कार्य में रूचि न दिखाने के साथ फोन कॉल नहीं उठाने को लेकर दो दारोगा पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर किया है. हरसिद्धि थाना में पदस्थापित दारोगा मनीष राज व तुरकौलिया में पदस्थापित दारोगा राजकुमार शामिल है. मामले में एसडीपीओ से जांच रिपोर्ट मांगी गयी है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. हरसिद्धि में मनीष कुमार के अलावा चौकीदार सुभाष पासवान का वेतनधारित करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गयी है और तुरकौलिया में राजकुमार पर आरोप है कि डयूटी में लेट आने व फोन कॉल नहीं उठाने तथा कार्य में रूचि नहीं दिखाने को ले यह कार्रवाई की गयी है. एसपी ने बताया कि किसी भी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है