Motihari : मधुबन. गड़हिया थाना क्षेत्र खोदातपुर चौक पर वाहन जांच के दौरान पुलिस को देखकर भागने के क्रम में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से हाल ही में चकिया से चोरी की काले रंग की होरी कम्पनी की बाईक को बरामद किया है.दोनो बाईक बेचने खोदातपुर गांव की तरफ आ रहे थे.पकड़ाया बदमाशों की पहचान फेनहारा थाना क्षेत्र के खान पीपरा गांव निवासी दीपक कुमार सहनी व मधुबन थाना क्षेत्र के कजराहां गांव निवासी सन्नी कुमार सिंह के रूप में हुई है.वही चकिया में बाईक चोरी करने वाले बदमाश की पहचान भी पुलिस के द्वारा की गयी है. जिसने चकिया से बाईक चोरी करके दोनों शागिर्दों को बाईक बेचकर पैसा लाने की जिम्मेदारी दी थी.जो नीतेश नाम का बदमाश बताया जा रहा है. अपर थानाध्यक्ष श्याम बिहारी सिंह ने बताया कि बताया कि दोनों बदमाशों ने पूछताछ में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.अपने अन्य साथियों के नामों का भी खुलासा किया है.जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.फिलहाल दोनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.छापेमारी में अपर थानाध्यक्ष के अलावा एसआई नसीम हैदर समेत शशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है