मोतिहारी . गड़हिया थाने की पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों में मधुबन थाने के मिट्ठू टोला का सुभाष सहनी व चकिया के बड़ा गोविंद का शिवम कुमार शामिल है. दोनों ने बाइक चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम का भी खुलासा किया है. चिन्हित बदमाशों की गिरफ्तारी व चोरी की बाइक की बरामदगी के लिए संभावित जगहों पर पुलिस छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि गड़हिया पुलिस ने बाइक चोरी की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले सुभाष को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर शिवम को चोरी की बाइक के साथ दबोच लिया. पूछताछ में दोनों दर्जन भर से अधिक बाइक चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है