Motihari: घोड़ासहन . सीमावर्ती झरौखर थाने की पुलिस ने झरौखर चौक के पास वाहन जांच अभियान में चोरी की बाइक के साथ दो शातिर नेपाली बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बाइक चोर सीमापार नेपाल के रौतहट जिला के कोपवा थाना क्षेत्र के पिपरिया परोहा गांव निवासी राजन कुमार एवं दीपेश राय है. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने नेपाल के किसी युवक से यह बाइक खरीदी थी. थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि उक्त चौक पर वाहन चेकिंग किया जा रहा था तभी घोड़ासहन की ओर से एक लाल रंग की अपाची बाइक जिसका नंबर बीआर06 बीटी 5674 को रोका इसी बीच बाइक चोर भागने की कोशिश करने लगे तभी पुलिस ने दोनों को बाइक के साथ दबोच लिया.बाइक का सत्यापन करने पर उक्त बाइक चोरी की निकली. उक्त बाइक मझौली धर्मदास गांव निवासी अजमत अंसारी की बताई जाती है जिसे चोरों ने मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र से चोरी कर लिया गया था.मामले में बाइक मालिक द्वारा 19 फरवरी 2025 मनियारी थाना में बाइक चोरी से संबंधित कांड अंकित किया गया था.थानाध्यक्ष ने बताया कि मनियारी थाना से संपर्क स्थापित किया जा रहा है.इधर पुलिस गिरफ्तार दोनों के नेटवर्क को खंगालने में गंभीरता से जुटी है.छापेमारी टीम में पुअनि दीपक कुमार एवं पुलिस बल शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है