25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : एसजीएफआइ खेलो इंडिया फुटबॉल कैंप बिहार के लिए जिले के दो खिलाड़ियों का चयन

एसजीएफआइ खेलो इंडिया फुटबॉल कैंप के लिए पूर्वी चम्पारण के दो खिलाड़ी राज कुमार व अभिजीत कुमार का बिहार टीम में हुआ चयन हुआ है.

Motihari : मोतिहारी. एसजीएफआइ खेलो इंडिया फुटबॉल कैंप के लिए पूर्वी चम्पारण के दो खिलाड़ी राज कुमार व अभिजीत कुमार का बिहार टीम में हुआ चयन हुआ है. दोनों खिलाड़ी स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी के अंडर-14 के खिलाड़ी है. हाल में ही जिला फुटबॉल लीग मैच में दोनों खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कर स्पोर्ट्स क्लब अंडर 14 टीम को चैंपियन कराया था. राज कुमार एवं अभिजीत कुमार का चयन एसजीएफआइ राष्ट्रीय अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम में हुआ है जो महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 25.4.2025 से 29.04.2025 तक खेला जाएगा. दोनों खिलाड़ियों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से ये सफलता प्राप्त की है मैच में भाग लेने के लिए दोनों खिलाड़ी महाराष्ट्र के लिए आज पटना से रवाना चुके हैं. महाराष्ट्र में होने वाले फुटबॉल मैच में अपना दमखम दिखाएंगे. इस उपलब्धि पर ईस्ट चम्पारण फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष प्रकाश चौधरी , विजय अग्रवाल,विशंभर पाठक, सचिव प्रभाकर जयसवाल, उपसचिव शंभू प्रसाद यादव, हरजीत सिंह राजू , कोषाध्यक्ष भानु प्रकाश, टीम मैनेजर रवि कुमार , एवं ज्ञानेश्वर प्रसाद, जोहा अफजल, अमित सेन, भूतपूर्व खिलाड़ी एवं स्पोर्ट्स क्लब के उपाध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद तैयब एवं मोहम्मद नूर आलम, दिवाकर जयसवाल,आर.डी.पी.एस. के सचिव उज्जवल जयसवाल ने बधाई देते हुए दोनों खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel