Motihari: बंजरिया. प्रखंड क्षेत्र के सिसवा पश्चिमी पंचायत के अमवा गांव निवासी सगी दो बहनों ने नीट की परीक्षा में एक साथ सफलता पायी है. इन दोनों के नीट में सेलेक्शन की खबर से गांव सहित पंचायत में खुशी का माहौल है. डॉ. पी. पी रंजन के पुत्री मुस्कान व अंजली ने सफलता प्राप्त की है. मुस्कान को देश में 13140 रैंक हासिल हुई है. जबकि ओबीसी वर्ग में उसे 5655 वां स्थान मिला है. मछुआरा आयोग के अध्यक्ष सह पूर्व प्रमुख ललन कुमार सहनी ने बच्चियों के सफलता के बाद घर पर पहुंच शॉल ओढ़ा व मिठाई खिलाकर दोनों को शुभकानाएं दीं. पिता डॉ. पी.पी रंजन बीएएमएस चिकित्सक है. पिता ने बताया कि मुस्कान ने पिछले साल भी नीट की परीक्षा दी थी, तब उसे 620 अंक हासिल हुई थी. लेकिन मनपसंद कॉलेज उस वक्त नहीं मिला. जिसके बाद उसने दोबारा तैयारी की. मुस्कान डॉक्टर बनकर देश और समाज की सेवा करना चाहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है