Motihari: केसरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में बुधवार दोपहर पोखर में डूबने से दो मासूम भाई-बहन की मौत हो गई. घटना रघुनाथपुर पंचायत के वार्ड नंबर आठ स्थित की है. मृतकों की पहचान गांव के राकेश राय के पांच वर्षीय पुत्र आलोक कुमार और चार वर्षीय पुत्री अन्या कुमारी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे घर के सामने पोखर के पास खेल रहे थे. खेलते-खेलते गहरे पानी में चले गये, जहां डूबने से दोनों भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक तीन भाई-बहन थे. एक सबसे छोटा भाई करीब एक साल का है. घटना की जानकारी मिलते ही केसरिया पुलिस मौके पर पहुंच ग्रामीणों की मदद से दोनों शव को पोखर से बाहर निकाला गया. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है. इधर घटना के बाद गांव सन्नाटा पसरा हुआ है,सभी लोगों के जुबान पर बच्चे की मौत का चर्चा है. ग्रामीणों ने बताया की गांव में गमगीन महौल है.
दरवाजे पर शव रख कर पिता का पटना से आने का कर रहे थे इंतजार
राकेश राय गांव में मजदूरी करते हैं. बुधवार को किसी काम से पटना गए थे. घटना की जानकारी मिलते ही घर के लिए रवाना हो गए. परिजन दोनों शवों को दरवाजे पर रखकर पिता का इंतजार कर रहे थे. इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. मां और अन्य परिजन रो-रोकर बेहाल थे. कल्याणपुर सीओ रणधीर प्रसाद ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है