Motihari: मधुबन.शराब तस्करों के खिलाफ चलाये गये अभियान में थाना क्षेत्र के बंजरिया,दुलमा व जितौरा गांव से 400 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है.तीनों जगहों पर खुदरा बिक्री के लिये भारी मात्रा में शराब के भंडारण की सूचना पर थानाध्यक्ष संजीव मौआर के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा अलग-अलग छापेमारी करके तलाशी अभियान चलाया गया. इस क्रम में बियर समेत रायल स्टैग, आफिसर च्वाइस की टेट्रा पैक व नेपाली सौफिया ब्रांड की शराब बरामद की गयी. कार्रवाई के दौरान बंजरिया गांव के अभय कुमार यादव को गिरफ्तार किया.वही जितौरा गांव से बिगू राय को गिरफ्तार किया है. दोनों गिरफ्तार तस्करों के द्वारा अपने अन्य साथियों के नामों का खुलासा किया है, जिसके निशानदेही पर पुलिस की टीम कार्रवाई कर रही है. जबकि जितौरा गांव से तस्कर कार्रवाई के दौरान भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्करों के द्वारा शराब की बिक्री के लिये शराब की खेप जमा किया गया था, जिसे खपाने की तैयारी चल रही थी. सूचना पर कार्रवाई में शराब की खेप बरामद हुई हैं. छापेमारी में अपर थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार,पीएसआई नीतू राज,संगीता कुमारी,एसआई शैलेश कुमार,नीति शर्मा,एएलटीएफ प्रभारी अनिल कुमार दास समेत शशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है