Motihari : मोतिहारी. निर्वाचन प्रक्रिया अंतर्गत विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में उदासीनता बरतने वाले शिक्षकों व शिक्षा सेवकों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू हो गई है. कार्रवाई के दायरे में तीन शिक्षक व एक टोला सेवक है.जिसमें एक शिक्षक के निलंबन को लेकर डीइओ राजन कुमार गिरी ने संबंधित नियोजन इकाई को पत्र लिखा है जबकि शेष दो शिक्षकों व टोला सेवक से जवाब-तलब किया है.वहीं बीएलओ के कार्य में उदासीनता को लेकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय झिटकहियां,लखाैरा के शिक्षक मुकुल कुमार पासवान तथा प्राथमिक विद्यालय बरियारपुर के शिक्षक दीपक कुमार से डीइओ ने जवाब-तलब करते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है.इसके अलावे मध्य विद्यालय नकछेद महतो बालक के शिक्षा सेवक सूरज कुमार से डीइओ ने जवाब-तलब किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है