Motihari: मधुबन. मेरी मोबाइल मेरी शिक्षा मंच के द्वारा प्रखंड के दो शिक्षकों को सम्मानित किये जाने के बाद शिक्षकों में हर्ष का माहौल है. तिरहुत प्रमंडल स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन में प्रमंडल के सभी छह जिलों से नवाचारी शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर यूएमएस बालक मधुबन के शिक्षक अविनाश नारायण ठाकुर एवं शिक्षिका नम्रता को आर्यभट्ट विश्वविद्यालय के पूर्व डीन ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी, जिला परिषद अध्यक्षा ममता राय समेत अन्य अतिथियों ने अंगवस्त्र, मेमोटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है