Motihari:चकिया . पुलिस ने बीते माह प्रोफेसर कालोनी में हुई चोरी की घटना के मामले में दो को गिरफ्तार किया हैं. जिसमे एक चोरी की घटना में शामिल व दूसरा चोरी के समानों को खरीदने वाला बताया जाता हैं.चोरी की यह घटना 29 मई की देर रात्रि हुईं थी. गिरफ्तार चोर थाना क्षेत्र के हिन्दू चकिया गांव निवासी मो जमालूदिन का पुत्र मो आरिफ आलम है . जबकि चोरी के सामान को खरीदने वाला स्थानीय सुभाष चौक स्थित बर्तन व जेवर व्यवसायी दीपक कुमार बताया जाता है. गिरफ्तार चोर आरिफ के घर से पुलिस ने चोरी हुए बर्तन बरामद किए हैं. जिसमे पीतल की दो फुलहा परात, एक लोटिया, तीन बड़ा प्लेट, एक छोटा प्लेट, एक दीयाबत्ती व एक लोटा शामिल है. वहीं गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर चोरी का सामानों की खरीददारी करने वाले दीपक कुमार के दुकान से पुलिस ने दो चांदी का बाला, तीन बिछिया व एक सोने का नथिया बरामद किया है .बता दें कि बीते माह 29 मई को शहर के वार्ड इक्कीस प्रोफेसर कॉलोनी निवासी संजीव कुमार द्विवेदी के घर में घुसकर चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था.चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी.पुलिस ने वीडियो फुटेज व फोटो के आधार पर चोरों की पहचान उक्त कार्रवाई की.जिसमे दो को गिरफ्तार करने में सफलता मिली हैं. पुलिस घटना में शामिल अन्य की तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है