Motihari: मोतिहारी . सेंट्रल जेल मोतिहारी के विधाराधीन बंदी शत्रुधन राय (34) की मौत हो गयी. वह जितना थाने के झझरा गांव का रहने वाला था. बताया जाता है कि गुरुवार रात करीब तीन बजे उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी, जिसके बाद उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया. इलाज के दौरान सुबह करीब पांच बजे उसकी मौत हो गयी. अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि शत्रुध्न को घोड़ासहन थाना कांड सख्या 76-24 में गिरफ्तार कर पुलिस ने 20 फरवरी को न्यायिक हिरासत में भेजा था. वह ह्दय रोग से ग्रसित था. बाहर के डॉक्टर की दवा भी खाता था. जेल मेें आने पर कारा चिकित्सकों की देख-रेख में था. गुरूवार रात उसकी तबीतय अचानक बिगड़ गयी. आनन-फानन में उसे प्राण रक्षार्थ अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. नगर थाने को बंदी की मौत की सूचना दी गयी है. पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. वहीं दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है