Motihari: मधुबन. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुभान का शव पहुंचने के बाद अस्पताल में डाक्टर नहीं होने का आरोप लगाकर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़फोड़ शुरू कर दिया गया. इस दौरान अस्पताल के शीशे फोड़ दिया गया. पकड़ीदयाल एएसपी मोहिबुल्लाह अंसारी,सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंहा, थानाध्यक्ष संजीव मौआर,एसआई दिनेश कुमार सिंह समेत कई पदाधिकारियों के द्वारा समझाने का प्रयास किया गया.इस दौरान उपद्रव में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा पुलिस पर हमला किया गया. जिसमें एसआइ दिनेश कुमार सिंह को चोट आयी.उपद्रवियों का समूह अस्पताल से निकलकर मलंग पर स्थित दुकानों में तोड़फोड़ व आगजनी करने का प्रयास किया.पुलिस के अधिकारियों के सूझबूझ व हल्का बल प्रयोग के बाद उपद्रवी भाग निकले. जिन्हें पुलिस के द्वारा चिंहित किया जा रहा है. डा.इंद्रजीत कुमार ने बताया कि अस्पताल में डा.धर्मप्रकाश गुप्ता,जीएनएम चंद्रप्रभा व एएनएम अनुपमा कुमारी की ड्यूटी थी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि अस्पताल में डेड बाडी आयी थी. उसका इलाज कैसे किया जाता. तोड़फोड़ में घायल दो व्यक्तियों का इलाज किया गया.जिस पुलिस पदाधिकारी को चोट लगी थी. उनका भी प्राथमिक उपचार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है