Motihari: मोतिहारी. महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से प्रकाशित और जनसंपर्क प्रकोष्ठ द्वारा वितरित एवं प्रसारित ””एमजीसीयू न्यूज लेटर”” के द्वितीय अंक का लोकार्पण कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने किया. द्विभाषी एवं छमाही इस अंक के लोकार्पण कार्यक्रम में सलाहकार बोर्ड के सदस्य, संपादक, सह-संपादक एवं संपादकीय टीम के सदस्य शामिल थे. न्यूज लेटर के मुख्य संरक्षक कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि न्यूज लेटर में जुलाई-दिसम्बर 2024 अवधि में विश्वविद्यालय की विभिन्न अकादमिक गतिविधियों और विश्वविद्यालय के उन्नयन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों से संबंधित समाचारों का प्रकाशन किया गया है. उन्होंने कहा कि न्यूज लेटर के प्रकाशन अवधि में विश्वविद्यालय को भौतिक स्वरूप में लाने की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए गए. डीपीआर निर्माण से लेकर, द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन, दीक्षारंभ कार्यक्रम और अनेक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और संस्थानों से अकादमिक समझौते सहित अनेक उपलब्धियां न्यूज लेटर में प्रकाशित हैं. संपादक और संपादकीय टीम की सराहना करते हुए कुलपति ने कहा कि न्यूज लेटर का प्रकाशन बहुत सुंदर और सुव्यवस्थित ढंग से किया गया है. संपादक डॉ परमात्मा कुमार मिश्र ने कहा कि न्यूज लेटर का उद्देश्य विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों को विस्तारपूर्वक पहुँचाना है. जनसम्पर्क प्रकोष्ठ के समन्वयक व सह-संपादक डॉ. श्याम नंदन ने कहा कि न्यूज लेटर को विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय के बाहर विभिन्न शिक्षण संस्थानों और शिक्षा मंत्रालयों सहित महत्वपूर्ण विभागों में पूर्व की भांति प्रेषित किया जायेगा. विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों के प्रचार-प्रसार की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण आयाम है. मौके पर न्यूज लेटर प्रकाशन में सलाहकार बोर्ड के सदस्य प्रो. प्रसून दत्त सिंह, प्रो. शिरीष मिश्र, प्रो. रणजीत कुमार चौधरी, डॉ. अंजनी कुमार झा, संपादक डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र, सह-संपादक डॉ. श्याम नंदन और संपादकीय बोर्ड के डॉ. उमेश पात्रा, डॉ. सुनील दीपक घोडके, डॉ. बबलू पाल और जनसम्पर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है