24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: सड़क पर जलजमाव से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

माधोपुर कमेटी बाजार से मधुमालत चौक, मठ विद्यालय तक जाने वाली सड़क पर कमेटी बाजार के समीप करीब 200 फीट तक सड़क पर पानी लगा हुआ है.

Motihari: तुरकौलिया. प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर कमेटी बाजार से मधुमालत चौक, मठ विद्यालय तक जाने वाली सड़क पर कमेटी बाजार के समीप करीब 200 फीट तक सड़क पर पानी लगा हुआ है. जलजमाव से राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. हल्की बारिश होते ही सड़क पर पानी लग जाता है. जलजमाव की समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. लोगों ने पानी में खड़ा होकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था कि यह सड़क लगभग एक दशक पहले बना था, लेकिन आज तक इसका मरम्मत नहीं हो पाया है. सड़क पर गढ़ा होने के कारण जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. सड़क पर पानी लगने से दो दिन पहले गांव के ही मोहम्मद मासूम मोटरसाइकिल से गिर गया था. जहां उसका हाथ टूट गया है. ग्रामीणों की मांग है कि सड़क का उच्चीकरण कर सड़क निर्माण कराया जाए. ग्रामीण अशरफ अंसारी, मो. सरवरे आलम, मो. शमीम अख्तर, रजी अख्तर, मो. मासूम, मो. मुमताज, मदन साह, जमील अख्तर, जैनुद्दीन देवान, सोनेलाल साह, मो. आरिफ, चिंटू कुमार, विकास कुमार आदि ने बताया कि यह सड़क एक महीना के अंदर नहीं बनता है तो तुरकौलिया मुख्य चौक पर सभी ग्रामीण धरना प्रदर्शन करेंगे. साथ ही इस मुद्दे को जिलाधिकारी के समक्ष भी उठाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel