Motihari: रक्सौल . प्रखंड परिसर स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के बीएलओ सुपरवाइजर की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीएलओ सुपरवाइजर के द्वारा मतदाता पुनरीक्षण का किए जा रहे कार्य की समीक्षा की गयी. इस दौरान एसडीओ ने कहा कि आप सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क करें व बीएलओ के माध्यम से सभी मतदाताओं के पास गणना प्रपत्र प्रारूप को उपलब्ध कराए व उसे भरकर वेबसाइट पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार सभी मतदाताओं का पहचान करना अनिवार्य है. उसको लेकर आप सभी जागरूक होकर कार्य को संपादन करें.बता दें कि रक्सौल प्रखंड क्षेत्र में 156 मतदान केंद्र है. सभी केंद्रों पर बीएलओ की प्रतिनियुक्ति की गयी है व बीएलओ की देखरेख के लिए 15 बीएलओ सुपरवाइजर की तैनाती की गयी है जो अपनी देखरेख में बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची के कार्य का सम्पादन करेंगे. मौके पर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ जयप्रकाश, एमओ गौरव कुमार, नगर परिषद के सिटी प्रबंधक अविनाश कुमार, बीएलओ सुपरवाइजर कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, संजय कुमार, विनय कुमार सिंह, राजेश कुमार, जाने आलम अंसारी, अजीत कुमार, राकेश कुमार आर्य, धीरेंद्र कुमार, दीपक झा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है