21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्वी चंपारण व शिवहर में आज डाले जायेंगे वोट, सारी तैयारी पूरी

पूर्वी चंपारण व शिवहर संसदीय क्षेत्र का चुनाव शनिवार को होगा. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है

मोतिहारी. पूर्वी चंपारण व शिवहर संसदीय क्षेत्र का चुनाव शनिवार को होगा. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. सभी मतदान केन्द्रों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. 1743 मतदान केन्द्रों पर 1790761 मतदाता वोट डालेंगे और 12 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में बंद करेंगे. निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि चुनाव की तमाम तरह की तैयारियां कर ली गयी है.मतदान दल के कर्मी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान केन्द्रों पर पहुंच गये हैं. शुक्रवार को डिस्पैच सेंटरों से उन्हों तमाम प्रक्रियाओं को पूरी करने के बाद रवाना कर दिया गया. पूर्वी चंपारण लोकसभा के प्रत्याशी- राधा मोहन सिंह बीजेपी, डॉ. राजेश कुमार राजद, ज्ञान्ति देवी प्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी, नवल किशोर प्रसाद वीरों के वीर इंडियन पार्टी, विजय कुमार साहनी राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी, निकेश कुमार निर्दलीय, मुनेश्वर तिवारी, मो. अजमेर आलम, राजेश कुमार,राजेश कुमार, राजेश सिंह. शिवहर संसदीय क्षेत्र के लिए भी चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदान कर्मी इवीएम लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान केन्द्रों पर पहुंच गये हैं. मतदाता निर्धारित समय से वोट देंगे और 12 प्रत्याशियों के भविष्य को इवीएम में बंद करेंगे. निर्वाची पदाधिकारी सह पूर्वी चंपारण के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गयी है. हर हाल में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुकूल चुनाव होगा और इसको ले हर स्तर से मुस्तैदी बरती गयी है. शिवहर के प्रत्याशी-रितु जायसवाल राजद, लवली आनंद जदयू, विजेन्द्र कुमार बसपा, उपेन्द्र सहनी राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी, जगदीश प्रसाद बज्जिकांचल विकास पार्टी, दिलिप कुमार मिश्रा प्रबल भारत पार्टी, ममता कुमारी समता पार्टी, मो.महताब आलम समाज जनशक्ति पार्टी, राणा रंजीत ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन, सुधीर कुमार सिंह वीरों के वीर इंडियन पार्टी के अलावा निर्दलीय अखिलेश्वर श्री वैष्णव व कन्हैया कुमार हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel