Motihari: तुरकौलिया. शहर से सटे रघुनाथपुर में मंत्री कृष्णनंदन पासवान के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जहां गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि बिहार सरकार ने आम लोगों को बड़ी सौगात देते हुए बिजली बिल को 125 यूनिट फ्री कर दिया है. इससे आम लोगों पर बिजली का बोझ कम होगा और उन्हें आर्थिक राहत मिलेगी. मंत्री ने कहा, “बिहार सरकार आम लोगों की मूलभूत समस्याओं को ध्यान में रखकर काम कर रही है. सरकार ने हाल ही में पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी है, जो इस महीने से मिलना शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार सिर्फ घोषणाएं नहीं करती, बल्कि उन्हें अमलीजामा पहनाने का काम करती है. मौके पर भाजपा के दीपक शर्मा, पैक्स अध्यक्ष राजकिशोर सिंह, राजकिशोर सिंह कुशवाहा, फारुख आजम, ई कुंदन पासवान, राहुल कुमार तिवारी, निकेश सिंह, हरेंद्र सिंह कुशवाहा, रामबाबू पटेल, वीरेंद्र कुशवाहा, प्रदीप गुप्तासहित अनेक लोग उपस्थित थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है