22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: हाई अलर्ट के बीच बिहार में गांजा माफिया को झटका, मोतिहारी में 2 करोड़ का गांजा बरामद

Video : मोतिहारी के मधुबन उत्पाद थाना ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बीजधारी थाना क्षेत्र से लगभग 2 करोड़ रुपये की कीमत वाले 640 किलो गांजा की बड़ी खेप बरामद की है. यह गांजा एक कंटेनर ट्रक में छिपाकर ले जाया जा रहा था.

Video, सुजीत पाठक, मोतिहारी : पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर पूरे बिहार में हाई अलर्ट जारी हुआ था. पुलिस सभी वाहनों की सघन जांच कर रही थी. इसी बीच मधुबन उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि मुजफ्फरपुर और वैशाली से गांजा की बड़ी खेप मोतिहारी लाई जा रही है. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कंटेनर को रोका और जांच के दौरान भारी मात्रा में गांजा जब्त किया. बरामद गांजा की कुल मात्रा 640 किलो है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

लिंकेज को खंगालने में जुटी पुलिस

चकिया के एसडीपीओ सतेंद्र सिंह ने बताया कि यह बरामदगी उत्पाद विभाग की टीम द्वारा चलाए गए विशेष अभियान का हिस्सा थी. उन्होंने कहा कि ट्रक कंटेनर के मालिक के खिलाफ बीजधारी थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है, और मामले की जांच जारी है. पुलिस अब बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को खंगालने में जुट गई है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि इस तस्करी के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं और गांजा कहां से लाया गया था तथा किन जगहों पर इसे भेजा जाना था.

इसे भी पढ़ें: BPSC टीचर ने कोसी बराज से नदी में लगायी छलांग, नेपाल NDRF की टीम कर रही है तलाशी

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel