22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: बारिश नहीं होने से घोड़ासहन में जलसंकट गहराया, अधिकांश चापाकल सूखे व खेतों में दरार

शहरी क्षेत्र समेत प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में जलस्तर नीचे जा रहा है.

Motihari: घोड़ासहन.भीषण गर्मी एवं कड़ी धूप से एक तरह से धरती आग उगल रही है. इसी कारण शहरी क्षेत्र समेत प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में जलस्तर नीचे जा रहा है. मानसून के मौसम में भी प्रखंड क्षेत्र में बारिश नही होने से जलस्तर लगातार नीचे जाने से भयावह स्थिति उत्पन्न होती जा रही है. वहीं बारिश के लिए प्रतिदिन लोग आसमान की ओर टकटकी लगाए हुए है. प्रखंड में शहरी क्षेत्र समेत ग्रामीण इलाकों के करीब 70 प्रतिशत चापाकलों के पानी सूख गये है. प्रखंड क्षेत्र में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. लोगों को पानी के लिए काफी मशक्कत झेलनी पड़ रही है. लोगों को घर से दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा है. घरेलू काम के लिए भी यह पानी कम पड़ जा रहा है. इस हालत में मवेशियों को भी पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने की समस्या गंभीर होती जा रही है. इधर बारिश नही होने से किसान भी परेशान हैं. खेतों में दरार देखी जा रही हैं. जैसे तैसे लोग धान का बिचड़ा पानी पटाकर तैयार तो कर लिए है लेकिन बारिश नही होने से धान की रोपाई नही हो रही है. प्रखंड क्षेत्र में अधिंकाश ट्यूबवेल बन्द होने से किसान खेतों में पानी पटवन को तरस रहे हैं. पूरे प्रखंड क्षेत्र में अकाल की काली छाया मंडरा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel