23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: लीची पेड़ से लगातार टपक रहा पानी

दामोदरपुर गांव में एक लीची के पेड़ से रहस्यमय तरीके से लगातार गिर रहा पानी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Motihari:चकिया.प्रखंड क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में एक लीची के पेड़ से रहस्यमय तरीके से लगातार गिर रहा पानी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. स्थानीय किसान हामिद व शाहिद रज़ा के लीची बगीचे में स्थित एक दरख्त से लगातार पानी टपकने की अजीबोगरीब घटना सामने आयी है. यह घटना वैज्ञानिक शोध के साथ ही ग्रामीणों में कौतूहल का विषय बन गया है.

बताया जा रहा है कि पेड़ करीब 15 फीट ऊंचा है. इसकी एक मोटी डाल से लगातार पानी फुहारे की तरह नीचे गिर रहा है. पानी की यह बौछार इतनी तीव्र है कि उसके नीचे की जमीन करीब चार फीट तक पूरी तरह गीली हो चुकी है. इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए आस-पास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. कुछ लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं, तो कुछ इसे प्रकृति का अनोखापन बता रहे हैं. हालांकि, वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो यह पूरी घटना जांच का विषय है. स्थानीय किसानों ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में पहले कभी ऐसी घटना नहीं देखी. हमलोग पेड़ से दिन-रात पानी गिरने की घटना से अचंभित हैं.

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

हालांकि अब तक कोई आधिकारिक वैज्ञानिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि पेड़ से इस प्रकार पानी का गिरना सामान्य जैविक प्रक्रिया नहीं हो सकती. यह संभव है कि पेड़ की जड़ें किसी भूमिगत जल स्रोत या रिसाव से जुड़ी हों या किसी प्रकार की जैविक प्रक्रिया हो. इस मामले की पुष्टि के लिए लीची अनुसंधान केंद्र, मुजफ्फरपुर से वैज्ञानिकों की टीम को बुलाने की मांग की जा रही है. जांच के बाद ही सही वजह सामने आ सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel