Motihari: गोविंदगंज. मलाही पुलिस ने हथियार के शौकीन बदमाश को गिरफ्तार कर लिया साथ हीं आरोपी के घर से एक देशी रायफल व 12 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. बदमाश की पहचान चिंतामनपुर गांव का नियामुद्दीन मियां का पुत्र फिरोज आलम के रूप हुई. पुलिस ने युवक के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.रविवार को चिंतामनपुर गांव में युवक का हथियार के साथ वीडियो वायरल हुआ था.जिसमें युवक ने पड़ोसी के साथ हुए विवाद में डराने धमकाने की नियत से हथियार लहराया था.वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस कप्तान द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस को अनुसंधान करने का निर्देश दिया गया.अनुसंधान में जुटे डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने उक्त युवक को अपने अभिरक्षा में लेकर गहन पूछताछ की. युवक के घर में हथियार छुपाने की स्वीकृति बयान मिलते ही पुलिस ने युवक के घर पर छापेमारी कर पलंग के नीचे छुपा कर रखा एक देशी रायफल व एक 12 बोर का जिंदा कारतूस बरामद कर ली.छापेमारी दल में सर्किल इंस्पेक्टर पूर्णकाम सामर्थ,थानाध्यक्ष करण सिंह,अनि सिवासरे सिंह सहित अन्य पुलिसबल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है