Motihari: पीपराकोठी. स्थानीय 71वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल कैम्प पीपराकोठी एवं सभी सीमा चौकियों में प्रफुल्ल कुमार कमांडेंट के मार्गदर्शन में 11 वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को वर्ष 2025 की थीम ”एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” के अंतर्गत योग शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान कमांडेंट ने बताया कि स्वस्थ रहकर ही हम स्वस्थ एवं सुन्दर समाज का निर्माण कर सकते है. समस्त रोगों से मुक्ति और जीवन के वास्तविक सुख का सबसे सरल व सुलभ साधन है योग. योग कर के हम अपने शरीर को निरोग रख सकते है. साथ ही एक स्वस्थ व खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकते हैं. इस अवसर पर डा राजेश कुमार कमांडेंट(चिकित्सा) उप कमांडेंट सतीश कुमार गुप्ता ,सहायक कमांडेंट दीपक कुमार, सभी जवान और बड़ी संख्या में ग्रामीण व बच्चे मौजूद रहे. वही यूएमएस सलेमपुर एवं जीवधारा में स्कूली बच्चों के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र कुमार व शिक्षिका निभा कुमारी ने बच्चों को नियमित योगाभ्यास के फायदे के संबंध में जानकारी देते हुए योग कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है