Motihari news : पहाड़पुर . प्रखंड मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी के ई.शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय को दूसरी बार जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में अभिनंदन सह स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मौजूद जिलाध्यक्ष शशिभूषण राय को अंगवस्त्र व माला पहनाकर अभिनंदन व स्वागत किया. अरेराज प्रखंड क्षेत्र के जिला पार्षद पप्पू रंजन मिश्रा ने कहा की गप्पू राय के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को जनाधार के साथ साथ मजबूती भी मिलेगा. इसके साथ ही अगामी विधानसभा सभा चुनाव में पार्टी को बेहतर लाभ मिलेगा.वहीं जिलाध्यक्ष ने कहा की पार्टी ने हमें दुबारा जिलाध्यक्ष बनाया है.फिर से मेरे उपर पार्टी ने भरोसा जताया है.इसके लिए जिला तथा प्रखंड के साथियों सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे सोनिया गांधी नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बधाई के साथ साथ आभार व्यक्त करता हूं. मौके पर बाबू नंद यादव जिप सदस्य अहमद अंसारी इद्रीस मंसूरी एकबाल हुसैन शम्भू राम मोहन तिवारी बोलदार मियां गाया राय सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है