Motihari: बंजरिया. प्रखंड के सिसवा पूर्वी पंचायत सरकार भवन परिसर में मंगलवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख जफीर आजाद चमन, मुखिया तान्या प्रवीण व जीविका बीपीएम बिपिन बिहारी सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. महिला संवाद कार्यक्रम महिलाओं के सशक्तीकरण की पहचान बन रहा है. जीविका द्वारा संचालित महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाएं भारी संख्या में आकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी प्राप्त की. प्रमुख जफीर आजाद चमन ने कहा कि सरकार की योजनाएं ग्रामीण महिलाओं तक पहुंच रही हैं और वे आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं. बीपीएम ने बताया कि महिला संवाद का संचालन पूरे प्रखंड में सफलतापूर्वक चल रहा है महिलाओं की सार्वजनिक आकांक्षाएं एवं अपेक्षाओं को भी सुना गया. जैसे सड़क, नली गली, नलजल, सोलर लाइट, जीविका बैंक और अन्य शामिल थी. मौके पर फ़ैजूर रहमान मुन्ना, कम्युनिटी कोडिनेटर सुमित कुमार सिंह, कार्यपालक सहायक रौनिश प्रवीण, विकास मित्र सीता कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है