21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : संवाद कार्यक्रम में अपनी आंकाक्षाओं को सामने रख रही हैं महिलाएं

संवाद कार्यक्रम के पांचवें दिन मंगलवार को महिलाओं में गजब का उत्साह दिखा. महिलाएं अपनी आकांक्षाओं को बेहतरीन तरीके से सामने रखती रहीं.

Motihari : मोतिहारी.संवाद कार्यक्रम के पांचवें दिन मंगलवार को महिलाओं में गजब का उत्साह दिखा. महिलाएं अपनी आकांक्षाओं को बेहतरीन तरीके से सामने रखती रहीं. जीविका दीदियों के अलावा अन्य महिलाएं भी अपने अपने अनुभव साझा कर रही हैं और कई अहम सुझाव दे रही हैं. महिलाओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संदेश पत्र को पढ़़कर सुनाने के साथ उसे अन्य ग्रामीणों के बीच वितरित भी किया जा रहा है. सरकारी योजनाओं की जानकारी से भरा लीफ़लेट भी प्रदान किया जा रहा है. जीविका के डीपीएम गणेश पासवान ने बताया कि फिल्म का प्रदर्शन कर योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. दो चरणों में सुबह 09.00 से 11.00 बजे एवं शाम 04.00 से 06.00 बजे तक प्रतिदिन विभिन्न पंचायतो में जीविका के 56 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. पांचवे दिन घोड़ासहन प्रखंड के लौखन पंचायत के मिलन ग्राम संगठन व पूजा ग्राम संगठन कदमवा, चिरैया प्रखंड के हरनरयना पंचायत जीविका महिला ग्राम संगठन एवं रायपुर पंचायत में कार्यक्रम हुआ. संवाद वाहन में लगे एलईडी डिस्प्ले के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. योजनाओं पर बनी फिल्मो को दिखाया गया. विडियो में महिलाओं के लिए आरक्षण, बिहार राज्य महिला सशक्तीकरण नीति, नशामुक्ति अभियान, जीविका कार्यक्रम, सतत जीविकोपार्जन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोषक योजना, सायकिल योजना, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजनाओं के बारे में जानकारी है. इसके साथ साथ अक्षर आंचल योजना, मुख्यमंत्री नारी शक्ती योजना, अल्पावास गृह सहित कुल 31 योजनाओं की जानकारी दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel